गया:रेड क्रॉस भवन में नये ब्लड बैंक एवम पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन रेड क्रॉस, गया के अध्यक्ष – सह – जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एस. एम. के कर कमलों द्वारा किया गया ।
दोनों केंद्रों का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया गया ।
चेयरमैन श्री उपेन्द्र नारायण सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवम रेड क्रॉस गया के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । सचिव सुबोध प्रकाश एवम कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार डे ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा देकर किया ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में रेड क्रॉस के इस सराहनीय प्रयास को सराहा और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस में ब्लड बैंक और पैथोलॉजी सेंटर प्रारंभ होने से जरूरत मंद लोगों को बेहतर और बाजार से कम दर पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी । भविष्य में और भी सेवाओं को शामिल कर रेड क्रॉस समाज के लोगों को सेवा प्रदान करता रहेगा । कार्यक्रम को प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन डा. विजय जैन ने भी संबोधित किया ।
आज ब्लड बैंक के शुभारंभ के पश्चात कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया।
उद्घाटन समारोह में प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती सुशीला डालमिया, श्री बीपेंद्र अग्रवाल, डा. कौशलेंद्र प्रताप, श्री अमरेंद्र प्रताप के अतिरिक्त श्री दिनेश सिंह, डा. प्रभात सिन्हा, डा. प्रदीप अग्रवाल, डा. अशोक कुमार सहित रेड क्रॉस परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डा. तनवीर उस्मानी और धन्यवाद ज्ञापन डा. अनूप केडिया द्वारा किया गया ।
अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।