कोंच (ददरेजी)। शिक्षक दिवस के अवसर पर जीनियस कोचिंग सेंटर, ददरेजी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन सुभाष कुमार ने किया, जबकि निदेशक मनीष कुमार एवं रवि रंजन सांवरिया ने शिक्षकों की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के महत्व पर भाषण दिए, नाटक प्रस्तुत किए और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया। कलाकारों में भारती कुमारी, सुरुचि कुमारी, सानिया कुमारी, विश्वरंजन कुमार, रूबी कुमारी एवं कंचन कुमारी की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक दिवस भारत के महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के अथक परिश्रम, समर्पण और उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने का प्रतीक है।
छात्रों और शिक्षकों के बीच आपसी स्नेह और सम्मान से भरे इस आयोजन ने इसे एक यादगार दिन बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया और सभी ने मिलकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं।