शेरघाटी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को शेरघाटी से एक आतंकी घटना के आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब निवासी चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब में हुई एक आतंकी वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने खुद को ट्रक चालक बना लिया था।
एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम ने शेरघाटी पुलिस के सहयोग से एनएच-2 किनारे स्थित एक लाइन होटल से आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, एनआईए पहले से ही उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जैसे ही चरणजीत ट्रक खड़ा कर होटल में खाना खाने पहुंचा, टीम ने उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने आरोपी को शेरघाटी कोर्ट में पेश किया। बताया जाता है कि पंजाब में दर्ज आतंकी घटना के मामले में उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।