Thursday, September 11, 2025
HomeBiharश्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेरघाटी इकाई के सदस्यों ने बुद्ध वाटिका पार्क में...

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेरघाटी इकाई के सदस्यों ने बुद्ध वाटिका पार्क में किया बैठक

डोभी।आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेरघाटी अनुमंडल इकाई की मजबूती और अंचल के पत्रकारों को सशक्त बनाने के मुद्दे पर इकाई के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में। डोभी के बुद्ध बिहार वाटिका पार्क के प्रांगण में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर अंचल में अनुमंडल स्तर के समस्त पत्रकारों तक संगठन की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। इसके तहत पत्रकारों को संगठन की नीतियों एवं गतिविधियों से जोड़ने के लिए लगातार संवाद, सहयोग और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उनकी मजबूती ही संगठन की असली शक्ति है। सभी ने एक स्वर में इस बात पर बल दिया कि संगठन का विस्तार तभी सार्थक होगा जब अंचल स्तर पर सक्रिय पत्रकारों को मजबूत मंच और नेतृत्व का अवसर मिले। निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में अनुमंडल स्तर पर पत्रकार सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा ताकि संगठन की भूमिका और अधिक प्रभावी बनाई जा सके। इस मौके पर नवीन कुमार मिश्र,इमरान अली,नीरज कुमार मिश्र,देवनंद प्रसाद यादव, अमित कुमार सिंह,प्रदीप भारद्वाज, जयप्रकाश कुमार,अविनाश कुमार गुप्ता , राहुल नयन , अशोक शर्मा सहित अनुमंडल के सभी प्रखंड से काफी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेरघाटी इकाई के सदस्यों के द्वारा यह भी फैसला लिया गया कि अगला बैठक पांच अक्टूबर को इमामगंज में किया जाएगा।

Most Popular

error: Content is protected !!