डोभी।डोभी थाने की पुलिस ने देशी और विदेशी शराब के मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल। इस मामले की पुष्टि करते हुए डोभी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से देशी और विदेशी शराब के मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान संजय मांझी 30 वर्ष, पिता
शूकर मांझी, ग्राम निंगरी शामिल हैं। जिनके पास से 10 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। इसके अलावा नीरज कुमार 34 वर्ष, पिता लखन प्रसाद, ग्राम डोभी तथा संदीप कुमार 35 वर्ष, पिता अजीत प्रसाद गुप्ता, ग्राम डोभी को भी पकड़ा गया। इन दोनों के पास से 375 एमएल की एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसके उपरांत तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।