रफीगंज (औरंगाबाद)। गया जिले के कोंच प्रखंड अंतर्गत दौरमा गांव में पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दौरमा गांव निवासी कांग्रेस दास की 18 वर्षीय पुत्री निशी कुमारी की शादी कुछ साल पहले गोह थाना क्षेत्र के दोवाल गांव निवासी आनंद कुमार से हुई थी। मंगलवार को पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान गुस्से में आकर निशी कुमारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
तबीयत बिगड़ने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।