Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharकेदारनाथ उच्च विद्यालय के कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय

केदारनाथ उच्च विद्यालय के कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय

वजीरगंज। केदारनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरवां में मंगलवार को विद्यालय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने पूर्व के बैठकों का अवलोकन किया एवं त्रुटियों को सुधार करते हुए पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त रखते हुए गलतियों का दुहराव नहीं करने का निर्णय लिया गया। समिति सदस्य सरपंच प्रतिनिधि क्रांतिविर शर्मा ने बताया कि बैठक के दरम्यान कई षिकायतों पर चर्चा हुई तथा व्यवस्थाओं को दोषमुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सचिव सह प्रखंड कार्यकारी समिति सदस्य मदन साव, आरिफ हुसैन, बालकृष्ण प्रसाद, शैलेन्द्र दास, मो जयाउद्दीन, अनिष भारती, षिक्षक मुन्ना कुमार, आलम, अनिल कुमार, संतन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!