वजीरगंज।वजीरगंज पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दरम्यान एक बाईक से जा रहे पांच युवकों को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कुछ लोग हथियार लेकर बाईक से पांच लोग जा रहे हैं। वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए वाहन चेकिंग के दरम्यान एक बाईक पर बैठे पांच युवकों को रोका गया तथा तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद गहन पकड़ाये गये युवकों के निशानदेही पर बसुआ गांव के सरजुन मांझी के घर से अवैध 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, एक देसी कारबाईन, एक देसी राईफल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बसुआ निवासी संतोष कुमार, प्रमोद कुमार एवं पुनावां निवासी मोनू कुमार, वजीरगंज डाकबंगला निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके आलावे दो क्रमश: बसुआ के प्रविण कुमार और अतरी थाना अंतर्गत मलबिगहा निवासी रितिक रौशन 15 और 14 वर्ष आयु के हैं, जिन्हें निरूद्ध किया गया है। इसके अलावे अपाची बाईक का भी कोई कागजात नहीं मिला। युवकों के पास से चार मोबाईल भी बरामद हुआ है, सभी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।