मोतिहारी के भेरीहरवा गांव में स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा साह को अपराधियों ने गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लूट लिया। घायल व्यवसायी अस्पताल में भर्ती, घटना से इलाके में दहशत |
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भेरीहरवा गांव का है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी और जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय कृष्णा साह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा साह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और स्वर्ण आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल कृष्णा साह को इलाज के लिए शहर के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लुटेरे कितने मूल्य के जेवर और नकदी लेकर भागे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और उन्होंने पुलिस से गश्ती बढ़ाने व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
*मोतिहारी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*