परैया।प्रखण्ड के परैया खुर्द पंचायत के परैया खुर्द के देवी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को राजस्व महाभियान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में किसानों ने अपनी जमीनों के दस्तावेजों में हुई गलतियों को सुधारने हेतु आवेदन दिया शिविर का आयोजन अंचला अधिकारी केशव किशोर के उपस्थिति में किया गया इस दौरान किसानों ने अपनी जमीन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को समाधान के लिए आवेदन दिए जिन में बटवारा नामा, ऑनलाइन जमाबंदी और उत्तराधिकारी से संबंधित छुट्टी हुई जमाबंदी शामिल थी शिविर में मौजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर ने इन सभी आवेदनों को सूचीबद्ध किया और किसानों को तुरंत डिजिटल प्राप्ति रसीद दी शिविर को सफल बनाने में राजस्व कर्मचारी नितेश कुमार और सोनू कुमार अनिल पाण्डेय डाटा ऑपरेटर प्रगति सक्रिय रहे परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने भी आवेदको को जमाबंदी और अन्य जरुरी जानकारियों से अवगत कराया /