वजीरगंज (गया) समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर वजीरगंज प्रखंड के पड़ोसी प्रखंड के बदउआं निवासी सह समाजसेवी मंटू मिश्रा ने सस्ते और दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग वर्तमान सरकार से की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बसों, ट्रकों, आटो रिक्शा और समारोहों में ऐसे गानों का प्रसारण खुलेआम हो रहा है। जिससे महिलाओं की गरिमा और बच्चों की मासूम सोच पर बुरा असर पड़ रहा है। मंटू मिश्रा ने अपने ब्यान में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि अश्लील और द्विअर्थी गीत समाज को गलत दिशा की ओर ले जा रहा हैं। महिलाएं इन गानों के कारण असुरक्षित और अपमानित महसूस कर रही हैं। वहीं छोटे छोटे बच्चे गलत संदेश ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने इसे गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने भी स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि ऐसे गानों के प्रसारण पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए और दोषियों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। मंटू मिश्रा ने आगे कहा कि समाज को शुद्ध मनोरंजन की जरूरत है। न कि अश्लीलता से भरे गानों की। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे गानों का बहिष्कार करते हुए स्वस्थ समाज निर्माण में सहयोग दे।