Saturday, October 25, 2025
HomeBiharअमोद यादव हत्याकांड :-प्रेमी संग मिलकर पति की करवाई हत्या, मोतिहारी पुलिस...

अमोद यादव हत्याकांड :-प्रेमी संग मिलकर पति की करवाई हत्या, मोतिहारी पुलिस ने खोला राज

मोतिहारी पुलिस की बड़ी सफलता: अमोद यादव हत्याकांड में पत्नी, प्रेमी और शूटर गिरफ्तार

मोतिहारी/चिरैया :- पूर्वी चम्पारण पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र में घटित चर्चित अमोद यादव हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और शूटर को गिरफ्तार किया गया है। घटना का उद्भेदन चिरैया थाना कांड संख्या 408/25 दिनांक 18.09.25 धारा 103(1), 3(5) BNS एवं 27 Arms Act के तहत किया गया।

घटना 18 सितंबर को चिरैया थाना क्षेत्र के खोढ़ा स्थित मठिया सकरी सरेह सड़क पर हुई थी, जहां अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर अमोद कुमार की हत्या कर दी थी। मृतक के पिता रामअदया प्रसाद, ग्राम मोहद्दीपुर, थाना चिरैया ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक पूर्वी चम्पारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना-ढाका, तकनीकी शाखा मोतिहारी, पुलिस निरीक्षक ढाका, चिरैया थानाध्यक्ष, पु.अ.नि. मधुमालिनी कुमारी समेत विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी का सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मासहा नरोतम गांव निवासी विकाश कुमार (22 वर्ष, पिता- दिनेश यादव) से अवैध संबंध था। इसी अवैध संबंध के कारण पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था।

मृतक द्वारा बार-बार आपत्ति जताने और धमकी देने के बाद, विकाश कुमार ने अमोद की हत्या की साजिश रची। उसने अपने मित्र गौतम कुमार के कहने पर सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुवारी मदन गांव निवासी रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल (20 वर्ष, पिता- सुनील पटेल) को 32 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या में मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी ने भी अहम भूमिका निभाई। उसने 30 हजार रुपये विकाश कुमार के खाते में भेजे और हत्या के दिन अपने पति का लोकेशन भी प्रेमी को शेयर किया।

इसके बाद विकाश और शूटर रंजन मोतिहारी पहुंचे। अपाची मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए उन्होंने सुनसान जगह पर अमोद यादव को गोली मार दी। वारदात के बाद हथियारों को झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, अपाची मोटरसाइकिल और तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह केस अवैध संबंधों के कारण हुई हत्या का क्लासिक उदाहरण है। मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और शूटर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।

*मोतिहारी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

Most Popular

error: Content is protected !!