Saturday, October 25, 2025
HomeBiharचाकंद थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

चाकंद थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

पदाधिकारियों ने दिए कई दिशा निर्देश


बेलागंज। आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दशहरा का पर्व  मनाने के लिए रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विधि व्यस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने की , जिसे संबोधित करते हुए विधि व्यस्था डीएसपी ने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं एसएसपी के निर्देशानुसार दुर्गापूजा पंडाल, शोभा यात्रा, रावण दहन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए सबसे पहले आयोजक अपना लाईसेंस जरूर बनवा लें तथा आयोजनों के अनुसार समिति के दायित्वों को ढंग से निर्वहन करें। पूजा के दौरान लहरियाकट  मारने वाले युवकों  तथा असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, जिसपर त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी। डीएसपी ने ने आयोजकों तथा समाजसेवियों से उनकी राय ली। थाना क्षेत्र के चाकंद पटवा टोली, चाकंद स्टेशन सहित अन्य जगहों पर विशेष पुलिस बल तथा पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की बात बैठक में उठी, जिसे पदाधिकारियों ने कलमबंद किया। स्थलों की समुचित जांच करने एवं संबंधित आयोजकों से पूरी व्यवस्था करने को भी कहा गया। मौके पर थानाध्यक्ष शिवम कुमार सिंह, एसआई अनिवेश कुमार सिंह, मो0 वसीम अंसारी अनुमंडल शांति समिति सदस्य,पैक्स अध्यक्ष चाकंद राकेश कुमार सोलंकी, विनय कुमार सिंह, मुंतशिर आलम, युवा नेता नितिन कुमार सिंह, मो0 हफीज,  मो0 अनवर, युवा राजद नेता सुभाष कुमार सहित विभिन्न पंचायत के समाजसेवी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!