Saturday, October 25, 2025
HomeBiharमगध विश्विद्यालय अन्तर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ बैठक

मगध विश्विद्यालय अन्तर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ बैठक

गया।मगध विश्विद्यालय अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्यों की एक साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में लड़कियों एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रा छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया गया। इस राशि की छती – पूर्ति हेतु सरकार को अवगत कराने के लिए कुलसचिव प्रो बिनोद कुमार मंगलम को अधिकृत किया गया। बैठक सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो ब्रजेश कुमार राय भी मौजूद रहे।

बैठक में अज़ीमजी प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा छात्राओं को दी जाने वालीं छात्रवृति के बारे में जानकारी दी गई। स्नातक के छात्र छात्राओं के लिया एचसीएल द्वारा प्लेसमेंट कराए जाने सम्बंधित जानकारी भी दी गई। माननीय कुलपति ने छात्र हित में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के अंत में कुलसचिव ने सभी को बैठक में सहभागिता के लिए धन्यवाद किया।

Most Popular

error: Content is protected !!