Saturday, October 25, 2025
HomeBiharमहान संत और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की...

महान संत और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मनीष मिश्रा द्वारा

गयाजी ।शहर के प्रमुख गुरुद्वारा परिसर में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महान संत और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 22 सितंबर पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी नेताओं ने गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धा भाव से माथा टेका और गुरु नानक जी के दिखाए मार्ग को अपनाने का संकल्प लिया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को समानता, भाईचारा, सेवा और ईमानदारी का जो संदेश दिया था, वह आज भी मानव जीवन के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने अपने जीवनकाल में जात-पात, ऊँच-नीच और अंधविश्वास का विरोध किया तथा सभी को एक ईश्वर की भक्ति और सच्चे कर्म करने की प्रेरणा दी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु नानक जी के तीन सिद्धांत — नाम जपना, किरत करना और वंड छकना — आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पाँच सौ वर्ष पूर्व थे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन यह संदेश देता है कि इंसान को हमेशा सत्य और सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए तथा समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही सच्ची भक्ति है।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगत के बीच प्रसाद वितरण भी किया और सभी को गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उनकी शिक्षाएँ आज भी समाज में प्रेम, करुणा और भाईचारे को स्थापित करने के लिए उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पाँच शताब्दी पहले थीं। गुरु नानक जी की पुण्यतिथि पर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सत्य, समानता और सेवा की भावना के साथ जीवन व्यतीत करें।

Most Popular

error: Content is protected !!