लाभुक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत, कई योजनाओं का होगा शिलान्यास
मोतिहारी ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 23 सितंबर को मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र में लाभुक संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात और नगर आयुक्त सौरभसुमन यादव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी में कोई कमी नहीं रहे, इससे संबंधित निर्देश पदाधिकारियों को दिया। बताया कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे। वे स्थानीय हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे जिले में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।
-सुरक्षा का विशेष इंतजाम
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने बैठने की व्यवस्था और आने-जाने वाले मार्गों का जायजा लिया। कार्यक्रम में आने वाले लाभुकों और स्थानीय लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्साह है। स्थानीय लोगों को नई विकास योजनाओं की घोषणा की उम्मीद है। प्रशास
