Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में रेलवे ट्रैक से मिला 12 वर्षीय बच्चे का शव

वजीरगंज में रेलवे ट्रैक से मिला 12 वर्षीय बच्चे का शव

वजीरगंज।  गया-किउल रेलखंड पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरा हॉल्ट के पकरा पुल के निकट रेलवे ट्रैक के बीच में सोमवार की सुबह एक अज्ञात बच्चे का शव ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा उसकी पहचान में जुट गई।
दो-तीन घंटे बाद उसके शव की पहचान गरीबन चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार के रूप में की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष एएसआई माला कुमारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार बच्चा दिमागी रूप से कमजोर था और स्वत: ही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत होने तथा पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह शव अपने साथ गांव लेकर चले गये। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंश एक गरीब परिवार का सदस्य था, उसके पिता अपना पुश्तैनी कार्य के अलावे मजदूरी करते हैं। वह रविवार की संध्या पहर हीं अपने घर से बिना बताये निकल गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी। परिजन शव को अपने साथ ले गये और दाह संस्कार कर दिया।

Most Popular

error: Content is protected !!