Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में कलश स्थापना से हुआ नवरात्रि का शुभारंभ

वजीरगंज में कलश स्थापना से हुआ नवरात्रि का शुभारंभ

वजीरगंज। वजीरगंज में दूर्गा पूजा का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ सोमवार को विभिन्न पूजा स्थलों एवं घरों एवं मंदिरों में हो गया। इसी दरम्यान तरवां में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ढोल-बाजे के साथ माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो गया। वहीं वजीरगंज के पुस्तकालय, देवी स्थान, संतोषी माता मंदिर, पुनावां, भारत माता गली, पुरा, स्टेशन रोड सहित अन्य पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना कर प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई। पूजा में शामिल श्रद्धालु नये वस्त्र पहनकर पूजन विधी में शामिल हुए तथा पूरे दिन-रात भक्ति कार्यक्रमों का दौर चलता रहा।

Most Popular

error: Content is protected !!