गयाजी।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा नेताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी, जनसंघ के संस्थापक सदस्य तथा एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं सेवा भाव से मनाई। यह कार्यक्रम गया जिले के समीर तकिया, रविदास टोला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ऐसे महान राष्ट्रवादी विचारक थे जिन्होंने सदैव समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति की चिंता की। उनका विचार था कि जब तक समाज का सबसे अंतिम व्यक्ति मुख्यधारा से नहीं जुड़ता और उसे सम्मानजनक जीवन नहीं मिलता, तब तक विकास अधूरा है। इसी सोच को उन्होंने “एकात्म मानववाद” का नाम दिया, जो आज भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक रीढ़ है।डॉ. मिश्रा ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन संघर्षों और समाज सेवा को समर्पित रहा। वे एक सच्चे कर्मयोगी थे जिन्होंने व्यक्तिगत जीवन की परवाह न कर राष्ट्र और समाज की सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाया। आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर नेमहादलित परिवारों के बीच जाकर उन्हें जलेबी और बाटी खिलाकर इस दिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर सभी कार्यकर्ताओं को आत्मिक संतोष मिला। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी संकल्प लिया कि वे समाज के वंचित वर्ग तक पार्टी की विचारधारा और सेवा कार्यों को पहुंचाने का काम करते रहेंगे।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने यह भी कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने जिस समाज का सपना देखा था, वह समाज समानता, न्याय और अवसर पर आधारित है। आज भाजपा सरकार उसी दिशा में कार्य कर रही है, जहाँ गरीबों, वंचितों और दलितों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने का कार्य शुरू किया है, जो अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित है
अंत में डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज जरूरत है कि हम सब मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को समाज के कोने-कोने तक पहुँचाएँ, ताकि भारत उनके सपनों का राष्ट्र बन सके। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर भाजपा से वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह जिला के कोषाध्यक्ष दीपक पांडे सुनील रविदास बबलू गुप्ता मंटू कुमार महेश यादव सहित उपस्थित होकर माला पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा समर्पित किया
