Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में चोरी की घटनाओं का उद्भेदन की मांग को लेकर आमरण...

वजीरगंज में चोरी की घटनाओं का उद्भेदन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी

वजीरगंज। वजीरगंज में चोरी की घटनाओं में उद्भेदन की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ संजय दर्जनों समाजसेवियों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गये। इससे पहले दखिनगांव मोड़ से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च भी निकाला गया, जिसमें स्थानीय पुलिस के विरोध में नारे भी लगाये गये। अनशन को सम्बोधित कर रहे समाजसेवी क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों में उद्भेदन नहीं होने से सभी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। आमरण अनशनकत्र्ता पंकज कुमार ने कहा कि जबतक वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए ठोस कार्रवाई नहीं होती मैं अनशन पर बैठा रहूंगा। अनशन को संचालित करने के लिये एक टीम बनी हुई है, जिसके अध्यक्ष कुमार श्याम कन्हैया हैं, कमिटी के निर्णय उपरांत ही अनशन समाप्त होगा। स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह पहुंचे तथा अनशन पर बैठे लोगों से बात की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने निर्देश दिया कि आपलोग शांतिपूर्ण ही अनशन करें। लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार पहुंचे तथा अनशन पर बैठे समाजसेवी व अनशन कमिटी से वात्र्ता की, लेकिन सभी वरीय पुलिस अधिक्षक को बुलाने व चोरियों के उद्भेदन की मांग पर अड़े रहे। धरना को संबोधित करते हुए समाजसेवी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर इतने से बात नहीं बनती है तो मैं थाना के सामने आत्मदाह भी करने के लिये तैयार हूँ। देर संध्या खबर लिखे जाने तक सभी अनशन पर बैठे रहे। अनशन को मुखिया अशोक पासवान, महेश कुमार सिंह, कुमार श्याम कन्हैया, रविन्द्रनाथ सिंह, शिवनाथ सिंह चंद्रवंशी, क्रांतिविर शर्मा, राजेश कुमार उर्फ पोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पु सिंह सहीत अन्य दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए अविलंब चोरियों का उद्भेदन करने की मांग पुलिस से की।

Most Popular

error: Content is protected !!