Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी को 26 घंटे बाद एसडीओ...

वजीरगंज में आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी को 26 घंटे बाद एसडीओ ने जूस पिलाकर अनशन कराया समाप्त

वजीरगंज। वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में चोरी उद्भेदन की मांग को लेकर शनिवार से अनशन पर बैठे समाजसेवी को मनाकर रविवार की संध्या पहर गया सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द हीं क्षेत्र में चोरी की वारदात थमेगी और पूर्व के चोरियों का उद्भेदन किया जाएगा। जिसके बाद कमिटी ने निर्णय लेते हुए अनशन समाप्त करने की घोषणा की। यह बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के बाद पुलिस की कार्यशैली से आहत समाजसेवी पंकज कुमार शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में उद्भेदन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये। जिसके बाद उनका अनुकरण करते हुए समाजसेवी संजीत बखतरिया भी निर्जला अनशन में साथ देने के लिये बैठे। अनशन का निर्देशन करने के लिये बनी कमिटी और क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी भी अनशन में बैठे रहे। शनिवार की रात्री को प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने भी काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वरीय पदाधिकारी को स्थल पर बुलाकर अपनी शर्तों को रखने के लिये कमिटी सदस्य अड़े रहे। इस दरम्यान रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नितीन कुमार के निर्देशन पर चिकित्सक दल ने आकर स्थल पर बैठे अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की। जैसे – जैसे समय बीत रहा था अनशनकारियों का स्वास्थ्य गिरता जा रहा था, जिसे देखकर कमिटी सदस्य धीरे – धीरे उग्र भी होने लगे थे। वहीं कमिटी सदस्य ने प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार पर भरोसा जताया है, कमिटी अध्यक्ष कुमार श्याम कन्हैया ने कहा कि जल्द हीं थाना के कार्यशैली को सुधारने व चोरियों का उद्भेदन करने का भरोसा उनके द्वारा दिलाया गया है। मौके पर चोरी पीड़ित राजेश कुमार, भूषण सिंह, मनिष कुमार उर्फ कुन्नू, भाजपा नेता क्षितिज मोहन सिंह, जदयू नेता महेश सिंह, अक्षय सिंह, संजय सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, संचित कुमार उर्फ पिंटु सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजद नेता शिवनाथ सिंह चंद्रवंशी सहीत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Most Popular

error: Content is protected !!