वजीरगंज। नवरात्रि के अवसर पर रविवार की रात ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया।विध्यालय की बच्चियों एवं उनकी माताएं, बहनो ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि संस्कृति रंगों से सजे इस आयोजन में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा स्थानीय नागरिकों ने पारंपरिक परिधानों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ढोल-नगाड़ों और मनमोहक संगीत की थाप पर सभी ने देर तक डांडिया खेला और नवरात्रि की भक्ति और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, उमंग और भारतीय परंपराओं के संरक्षण का संदेश देते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वजीरगंज के जाने-माने जनप्रतिनिधि, प्रधानाचार्या अरीना बनर्जी, व्यवस्थापक हर्ष वर्धन एवं रौशन झा सहित सभी शिक्षकगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे
