Saturday, October 25, 2025
HomeBiharआर.एन.एस. मेमोरियल नाज़रेथ ग्लोबल अकादमी में डांडिया नाईट का हुआ  आयोजन

आर.एन.एस. मेमोरियल नाज़रेथ ग्लोबल अकादमी में डांडिया नाईट का हुआ  आयोजन

वजीरगंज।वजीरगंज के  आर.एन.एस. मेमोरियल नाज़रेथ ग्लोबल अकादमी में सोमवार को रात्रि  डांडिया नाईट समारोह का भव्य आयोजन किया गया|  इस डांडिया नाईट कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के  साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया,जिससे रंग-बिरंगे  पारंपरिक वेशभूषा, संगीत और नृत्य से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय  निदेशक
आशुतोष प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी पहचान है और ऐसे उत्सव हमारे बच्चों को परंपरा से जोड़ते हैं। उन्होंने अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मुन्ना सर के द्वारा विजेताओं को सम्मानित कर एवं सामूहिक गरबा प्रस्तुति के साथ किया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!