Thursday, October 23, 2025
HomeBiharवजीरगंज के पूरा गांव में शिक्षक के घर में हुई तीन लाख...

वजीरगंज के पूरा गांव में शिक्षक के घर में हुई तीन लाख की चोरी
सिटी

वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत से सटे पूरा गांव में बीते गुरूवार की रात्रि पहर चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाया तथा तीन लाख रूपये से अधिक की चोरी कर चंपत हो गये। पीड़ित शिक्षक शशिभूषण सिंह ने बताया कि जब वे सोकर सुबह उठे तथा घर की महिलाएं सोकर उठी तो कमरे में बिखरे सामान को देखते हीं चोरी होने का एहसास हुआ, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वे एमडीएम संचालित करने के लिये निकासी किये गये रूपये व अन्य नकदी एक साथ उसी कमरे में रखे थे जो लगभग डेढ़ लाख रूपये के करीब होगा, वहीं एक सोने की चेन सहित अन्य जेवर भी चोरों ने चुरा लिया, जिससे लगभग तीन लाख से उपर का नुकसान हुआ है।  प्रशिक्षु डीएसपी आनन्द कुमार एवं थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि चोरी का जायजा लिया जा रहा है एवं पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस सभी पैंतरे आजमा रही है। हाल हीं में चोरी के मामलों का उद्भेदन के लिये प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन का आयोजन किया गया था, जिसके बाद से पुलिस चौकन्नी हुई थी, लेकिन फिर से हुई चोरी के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली पर संदेह प्रकट किया है।

Most Popular

error: Content is protected !!