Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharगाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में मनाया गया गाँधी जयंती, प्रमुख लड्डन खान...

गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में मनाया गया गाँधी जयंती, प्रमुख लड्डन खान हुए शामिल

आमस।आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव में स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गाँधी जयंती मनाई गई.इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के प्रिंसपल जहीर अनवर ने बताया कि इस मौके पर आयोजित समारोह में आमस प्रमुख लड्डन खान मुख्य अतिथि के रूप में जबकि मुखिया किशोर मांझी, पूर्व उप प्रमुख सियाराम दास,सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के माहिर मोदस्सीर आलम और बड़ौदा बैंक के कैशीयर  अजीत कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.अतिथियों,शिक्षकों और छात्राओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी का जीवन सत्य,ईमानदारी, और सादगी का प्रतीक है.उन्होंने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर भारत की आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी.गाँधी जी विश्व भर में अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रमुख आंदोलनों में असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह (दांडी मार्च )और भारत छोड़ो आंदोलन शामिल है.कुछ शिक्षक व छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज़ में गाँधी जी के जीवन से जुड़ी गीत भी पेश किया.पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की शानदार तस्वीर बनाकर अपने कला का बेहतर प्रदर्शन किया.इस अवसर पर सरपंच पति ज़ाकिर अहमद,स्कूल के संस्थापक मो अली,शिक्षक शकील अहमद,खुर्शीद आलम,अभिषेक कुमार,शाहिद शब्बीर,मज़हर रज़ा,फैसल अली और मो साहिल आदि उपस्थित थे.

Most Popular

error: Content is protected !!