परैया।थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी को पदस्थापित होने के उपरांत हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.)के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष देवकुमार चौधरी ने अंगवस्त्र देकर किया संम्मानित अपने परैया प्रखण्ड में शान्ति वातावरण को लेकर की आशा साथ ही साथ देवकुमार चौधरी ने यह भी बताया की मेरे होश सँभालने से आज तक परैया थाना में किसी भी महिला थाना अध्यक्ष के पद पर नहीं देखा है सुनीता कुमारी पहला महिला लेडी सिंघम बनकर आई है और आते ही बहुत बड़ी सफलता को पाया फोर वीलर के साथ – साथ 437 बोतल बिदेश शराब को किया जब्त /