बेलागंज।बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों का फेर बदल किया गया वहीं गयाजी जिले में लगातार 24 थाना प्रभारियों को किया गया इधर से उधर इसकी सूचना गयाजी एसएसपी आनन्द कुमार ने प्रेस विज्ञापित जारी कर वहीं बेलागंज थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने सोमवार को दिए योगदान। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी धनंजय कुमार से प्रभार ग्रहण किए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। बेलागंज थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं। जनता पुलिस प्रशासन का साथ दें। पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी। मौके पर एस आइ बिपिन कुमार सिंह, एस आई मुकेश कुमार, एस आई राजन कुमार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय का पदभार ग्रहण करते ही तमाम क्षेत्र के प्रतिनिधियों उन्हें फूल माला से स्वागत किए….।