बेलागंज। स्थानीय थाना पुलिस डायल 112 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चंदन कुमार नामक एक व्यक्ति को कंचनपुर काली मंदिर के आस पास के पास से दो के संख्या में रहे लोगों ने चंदन कुमार को उठा लिया है चंदन ने डायल 112 के पुलिस अधिकारी को बताया कि लगभग 8 के संख्या में अज्ञात लोग पीछे से शामिल थे जैसे ही इसकी भनक डायल 112 में रहे ए एस आई सैलफुलाह को लगी वैसे ही अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दिए लगभग 2/30 घंटे के बाद सकुशल बरामद किया गया है बरामद चन्दन कुमार को कंचनपुर आंगनबाड़ी के सामने आगे जाकर एक भवन से पुलिस ने डायल 112 ने खोज निकाला और बेहतर इलाज के लिए बेलागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है चंदन कुमार के साथ काफी मारपीट और दो लाख की फिरौती की माँग की बात प्रकाश में आई है चंदन कुमार के परिजन ने सकुशल बरामद को लेकर डायल 112 में पोस्टेड ए एस आई सैलफुलाह को बधाई दी है साथ में गयाजी पुलिस को भी धन्यवाद कहा है