Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharप्रेतशिला की बदहाली दूर करे जिला प्रशासन– भाकपा माले

प्रेतशिला की बदहाली दूर करे जिला प्रशासन– भाकपा माले

दुर्गंध और पेयजल संकट से परेशान हैं श्रद्धालु

गया।भाकपा माले नेताओं ने बुधवार को नगर प्रखंड के प्रेतशिला धार्मिक स्थल का दौरा किया। तालाब से निकल रहे दुर्गंध और चारों तरफ मक्खियों की भरमार से आने वाले श्रद्धालु, स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं। पितृपक्ष के बाद जलापूर्ति भी ठप्प हो गई है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रेतशिला एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यहां प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु आते हैं। मगर सिर्फ पितृपक्ष में यहां व्यवस्था बहाल रहती है। बाकी दिनों में यह जगह बदहाली और उपेक्षा का शिकार रहता है।

नगर प्रभारी तारिक अनवर ने जिला प्रशासन से इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल की समुचित देखरेख, अविलंब तालाब की सफाई व सालों भर जलापूर्ति बहाल रखने की मांग की है। प्रेम कुमार नामक व्यक्ति जलापूर्ति में कार्यरत थे मगर उन्हें भी हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा जोर पितृपक्ष तक ही व्यवस्था बहाल करने पर रहता है। उसके बाद इसे अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है। यहां बुनियादी सुविधाओं की सालों भर जरूरत है।

माले नेताओं में नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य मो. शेरजहां, नूर शेख व मो. शाकिब शामिल थे।

Most Popular

error: Content is protected !!