Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharजमीन में गाड़कर रखी 134 पेटी विदेशी शराब जप्तमेहसी पुलिस की ताबड़तोड़...

जमीन में गाड़कर रखी 134 पेटी विदेशी शराब जप्त

मेहसी पुलिस की ताबड़तोड़ बड़ी कार्रवाई, 134 पेटी विदेशी शराब जब्त

मोतिहारी के मेहसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोठिया हरिराम पंचायत के बिचली टोला, लिचवानी में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जमीन में गाड़कर छुपाई गई 134 पेटी विदेशी शराब, जिसकी कुल मात्रा 1205.64 लीटर है, को जब्त किया है। यह शराब अवैध रूप से छुपाई गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले में शामिल शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है। अनुज कुमार पिता गणेश कुशवाहा सहित कुल छह की पहचान की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए की गई है। अग्रिम कार्रवाई और जांच तेजी से चल रही है। पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है। क्षेत्र में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। छापेमारी दल में इंस्टेक्टर अरविंद कुमार सिंह, चकिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय, मेहसी थानाध्यक्ष सानू गौरव, पीएसआई कन्हैया कुमार, पीएसआई कौशल कुमार,एसआई शालिनी भूषण सहित शास्त्रबल एवं चौकीदार मौजूद थे।


*मोतिहारी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

Most Popular

error: Content is protected !!