गयाजी।गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ बाबा खाटू श्याम जी के पावन धाम में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा श्याम जी के दरबार में पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और देश एवं समाज की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि बाबा खाटू श्याम जी हारे हुए, निराश और दुखी जनों के सहारा हैं। जो भी सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, बाबा उसका कल्याण अवश्य करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आज बाबा के चरणों में आकर उन्होंने बिहार और देश के सभी लोगों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की है। डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि बाबा श्याम का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और देश में एकता, शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त हो।
राजनीतिक संदर्भ में उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बाबा श्याम जी की कृपा से भारतीय जनता पार्टी समर्थित एनडीए के सभी उम्मीदवार भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों पर भरोसा जताएगी, जिससे बिहार में फिर से खुशहाली और प्रगति का नया अध्याय लिखा जाएगा।अंत में डॉ. मिश्रा ने बाबा श्याम जी के बताए मार्ग पर चलें, समाज में प्रेम, सद्भाव और सेवा की भावना बनाए रखें तथा अपने देश और प्रदेश को समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाएं।