बेलागंज। विधानसभा चुनाव में शांति व विधि व्यस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलो ने चाकंद थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और संदिग्ध स्थानों पर सघन जांच भी किया । बेलागंज विधानसभा चुनाव अंतर्गत नगर प्रखंड में दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चाकंद थाना क्षेत्र में चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बल व स्थानीय थाना द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान संदिग्ध ठिकानों पर सघन जांच भी की गई। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च और सर्च अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन और थानाध्यक्ष शिवम कुमार के नेतृत्व में सीआईएसएफ व पुलिस बल थाना क्षेत्र में सघन जांच भी की। थाना अध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अपराधियों और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन चलाने के साथ ही छापामारी और फ्लैग मार्च किया जा रहा है