Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharघोड़ासहन में दिल दहला देने वाली वारदात: साइबर संचालक अनिल बिहारी की...

घोड़ासहन में दिल दहला देने वाली वारदात: साइबर संचालक अनिल बिहारी की अपराधियों ने सिर में मारी तीन गोलियां, घटनास्थल पर मौत

(पूर्वी चंपारण)। जिले के घोड़ासहन क्षेत्र के गुरमियां गांव में बीती रात करीब 11 बजे के आस पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिल बिहारी के रूप में हुई है, जो साइबर संचालन का कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें सिर में तीन गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह सड़क पर उतरकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, अपराधी वारदात के बाद अनिल की पल्सर बाइक और नगदी भी लेकर फरार हो गए।

परिजनों के अनुसार, अनिल बिहारी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। वे छह भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार और गांव के लोगों पर इस घटना ने गहरा सदमा छोड़ा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।


*मोतिहारी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

Most Popular

error: Content is protected !!