बेलागंज। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेलागंज पुलिस ने क्षेत्र के शुक्रवार को पाँच फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान को तेज कर दिया है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाँचो लोग थाना क्षेत्र में आए हुए हैं। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने अलग अलग गाँवों में छापामारी कर पाँच फरार वारंटियों को पकड़ कर न्यायलय में प्रस्तुत कर दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हैं पाँचों वारंटियों के खिलाफ न्यायालय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि चुनाव से पहले क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरफ्तारी अभियान जारी रहेगा