बेलागंज। चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्नू बिगाह के समीप अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ चलाया गया अभियान इस दौरान बड़ी करवाई की गई। सीआरपीएफ महिला बटालियन और स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त टिम की छापामारी में तीन बालू से लदे ट्रैक्टर जप्त किया है थाना अध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलते ही टिम के साथ सीआरपीएफ महिला बटालियन के सहयोग से छापामारी करके तीन बालू से लदे ट्रैक्टर को जप्त कर के थाना परिसर में लाया गया है पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक और चालक की पहचान करने में जुट गई है प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रमि कारवाई में जुट गई है थाना अध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने की ग़श्ती और निगरानी बड़ा दी है बालू के अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। इस करवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। लोगों ने कहा की पुलिस की इसी तरह से करवाई होती रही तो नदियों के अंधाधुन दोहन पर रोक लगेगी इस करवाई से क्षेत्र के अमन चैन लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं थाना अध्यक्ष शिवम कुमार को