Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharबिहार में जितनी भी पार्टीयां आई हैं सभी ने ठगने का काम...

बिहार में जितनी भी पार्टीयां आई हैं सभी ने ठगने का काम किया है – तेजप्रताप यादव

वजीरगंज । वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरवां में शनिवार को जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादन ने चुनावी सभा में जुटे सैंकड़ो समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हम इस बुद्ध की भूमि, विष्णुपद, गया एवं वजीरगंज की धरती को नमन करता हूँ। इतने कम समय में पार्टी का विकास और हमारी जनता की भीड़ देखकर विपक्षी पार्टी के लोग हड़बड़ा रहे हैं। बिहार में चुनाव के समय सभी लोग आते हैं और चुनाव जीतने के बाद सब वादा भूल जाते हैं। हम चार वादा ही करेंगे और उसे डंके की चोट पर पूरा करेंगे। सबसे पहले तरवां को प्रखंड बनाना है, सभी को रोजगार दिलाना है, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार करना है। यहां प्रेम कुमार जी को आपकी सेवा के लिये भेजा गया है, ये युवा हैं और जवान हैं। हम समाजिक न्याय की विचारधारा से आते हैं, लोहीया जी, कर्पूरी जी, लालू जी, जयप्रकाश नारायण जी ने बोला है कि अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाना और न्याय दिलाना है। आप सभी लोग ब्लैक बोर्ड पर पढ़े हैं, मोदी जी भी ब्लैक बोर्ड के सामने पढ़े हैं, सभी को इस ब्लैकबोर्ड के पास ही जाना है, तभी विकास होगा और हमारे पार्टी का चुनाव चिह्न भी ब्लैकबोर्ड है, उसी के सामने बटन दबाकर अपने पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाना है। । कम उम्र में मौका मिला तो हम स्वास्थ्य मंत्री बने और मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम किया है। उस समय डबल इंजन की सरकार में षडयंत्र रचा गया, क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि दूसरा लालू यादव पैदा हो गया है। अगर हमारी सरकार बनती है तो मैं आपके गली में घूम-घूम कर विकास का काम करूंगा।

Most Popular

error: Content is protected !!