Monday, October 20, 2025
HomeBiharपूर्व सांसद ने किया मानपुर में ‘मैथ गुरुकुल’ शिक्षण संस्थान का भव्य...

पूर्व सांसद ने किया मानपुर में ‘मैथ गुरुकुल’ शिक्षण संस्थान का भव्य शुभारंभ

शुभारंभ के मौके पर वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे रहे मौजूद

मानपुर, गया – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित ‘मैथ गुरुकुल’ शिक्षण संस्थान का भव्य शुभारंभ आज मानपुर जगजीवन कॉलेज के पास किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पूर्व सांसद श्री विजय मांझी, मानपुर संस्कृत विद्यालय के स्थानाधीश सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर सभी अतिथियों को संस्थान के संचालक रौशन कुमार द्वारा तुलसी पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान से जुड़े सभी शिक्षक पहले से सरकारी सेवाओं में रह चुके हैं और स्वयं प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर चुके हैं। ऐसे में वे छात्रों की कठिनाइयों को भली-भांति समझते हुए उन्हें सफलता की राह पर प्रभावी मार्गदर्शन देंगे।

पूर्व सांसद विजय मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान के संचालक रौशन कुमार शिक्षा और समाज दोनों के प्रति सजग, अनुभवी एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैथ गुरुकुल’ न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगा बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करेगा।

संस्थान के संचालक रौशन कुमार ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर को ‘मैथ गुरुकुल’ द्वारा एक स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा में शीर्ष दस रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च संस्थान की ओर से वहन किया जाएगा, जब तक कि उन्हें सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं हो जाती। उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यार्थियों से इस परीक्षा में भाग लेने की अपील की। एवं एक साल के अंदर इस संस्थान के द्वारा इस स्तर पर पहुंचा देने की गारंटी दी जाएगी जहां से विद्यार्थी जिस भी परीक्षा की तैयारी करेंगे उसमें सफलता मिलनी तय होगी। उन्होंने संस्थान द्वारा चार नवंबर से नया कोर्स का बैच शुरुआत करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर वजीरगंज के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे, जीडीपीएस के संचालक धरम शाही, मुखिया बिपिन कुमार, वार्ड पार्षद संजय शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता कामता प्रसाद, राजीव कुमार, श्याम उदय शर्मा, फिजिकल एकेडमी भूसूंडा के कोच अर्जुन यादव, ज्योति कुमारी, राहुल कुमार, रीजनिंग शिक्षक मणिकांत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ तथा उपस्थित लोगों ने ‘मैथ गुरुकुल’ की इस नई पहल के लिए संचालक एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।

Most Popular

error: Content is protected !!