Monday, October 20, 2025
HomeBiharआमस प्रखंड के कोरमथु एससी से बच्चों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली,...

आमस प्रखंड के कोरमथु एससी से बच्चों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली, पुलिस अफसर भी रहे मौजूद

आमस में गूंजा लोकतंत्र का स्वर
छोड़ो अपने साम काम,
पहले चलो करें मतदान…
आमस ।आमस प्रखंड क्षेत्र के कोरमथु गाँव स्थित महादलित टोले में सोमवार को विधानसभा आम चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा मताधिकार का प्रयोग के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा आमस पुलिस ने मिलकर व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चे अपने हाथों में रंग बिरंगे तख्तियां लेकर लोकतंत्र के गीत और नारे लगाते हुए समूचे गांव का भ्रमण किया। “लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी। छोड़ो अपने साम काम,
पहले चलो करें मतदान। बनो देश राज्य के भाग्यविधाता,
अब जागो प्यारे मतदाता। सारी बातों को नोट कर,
सोच समझ कर वोट कर। शिक्षक इमरोज़ अली ने बताया कि कोरमथु एससी स्कूल के बैनर निकाले गए रैली में आमस थाना के पुलिस अफसर शिवनाथ कुमार दल बल के साथ हुए और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर शिक्षक बशीरुद्दीन अंसारी, ख़ालिदा परवीन शिक्षा सेवक उपेंद्र कुमार के अलावे सभी स्कूली बच्चे शामिल थे।

Most Popular

error: Content is protected !!