गयाजी।गयाजी के अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय में मंगलवार को बजाज सीपीबीएफआई ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट का अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया। कार्यक्रम में बजाज फिनसर्व टाइम्स प्रो एवं कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की सहभागिता से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 45 विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट वितरित किया गया जिससे उनके रोजगार के अवसर में सहायक होगा। अतिथि के रूप में टाइम्स प्रो नई दिल्ली से अमरेश कुमार एवं कोलकाता से राहुल बसाक उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मो० नजीर अख्तर ने विद्यार्थियों को उनके लगन और मेहनत के लिए सराहा एवं अतिथियों के साथ उन्हें सर्टिफिकेट दिया। इस अवसर पर डॉ० अमृतेंदु घोषाल, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, डॉ० श्वेता सिंह, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, डॉ० नीरज कुमार कमल भौतिक विज्ञान विभाग, डॉ० मीनाक्षी, डॉ० अनामिका भगत अर्थशास्त्र विभाग, डॉ० मोहन सिंह मनोविज्ञान विभाग, डॉ० सुनीता गणित विभाग, एवं डॉ० रीना कुमारी अंग्रेजी विभाग उपस्थित थे। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षार्थी अविश कुमार सलूजा बीसीए विभाग एवं खुशी कुमारी अंग्रेजी विभाग ने मुख्य भूमिका निभाई।