परैया।थाना परिसर के प्रांगण में बुधवार को अंचला अधिकारी केशव किशोर के अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई परैया थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया की लक्ष्मी पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शान्ति समिति का बैठक आयोजित की गई है जिसमे परैया प्रखण्ड के सभी गणमान्य व्यक्तियों का उपस्थित देखी गई साथ – ही – साथ अंचला अधिकारीयों के माध्यम से यह बताया की लक्ष्मी पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार के प्रचारक, जाती एवं अश्लील गानो का नहीं बजाना है और सभी छठ घाट पर कमिटीयो के द्वारा ब्रेकेटिंग का उपयोग किया जाएगा जिससे किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न घटे इस अवसर पर एस. आई देवराज कुमार रजक, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश यादव, समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी, अजमतगंज मुखिया सुनील शर्मा, पंकज कुमार, श्रवण कुमार, दीपक लुहानी, अजमतगंज सरपंच महेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख लालदेव यादव, मंगरामा सरपंच सतीश यादव मौजूद थे