बेलागंज।बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। उन्होंने डीआरडीए कार्यालय के प्रांगण में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन के बाद जैसे ही वे बाहर निकलीं, समर्थकों की भारी भीड़ ने फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
नामांकन के पश्चात मनोरमा देवी ने बेलागंज पड़ाव मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए मनोरमा देवी ने कहा कि, “दूसरी बार बेलागंज विधानसभा सीट से हमने अपना नामांकन पर्चा भरा है और हमें पूरी उम्मीद है कि बेलागंज की जनता एक बार फिर हमें विधानसभा भेजने का कार्य करेगी।” उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार उन्हें कार्य करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार मौका मिला तो अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जनसभा के दौरान जदयू समर्थकों में जोश देखने लायक था, नारेबाजी और उत्साह से पूरा मैदान गूंज उठा

