मानपुर। वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र मानपुर भूसूंडा खेल मैदान में पूर्व मंत्री सह महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल कर आशीर्वाद सह नामांकन सभा आयोजित किया। मंच पर संबोधित करते हुए अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार तय है एनडीए के सरकार ने झूठे वादे किए हैं। वजीरगंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि इस बार भी जनता के आशीर्वाद से वे चुनाव चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मैं वजीरगंज का शुभचिंतक हूं जनता के हर दुःख सुख के साथ में रहा हूं। मंत्री रहते हुए सड़कों का जाल बिछाया है। विकास के ढेर सारे काम किए हैं। जनता अब फिर से मुझे विजय दिलाने जा रही है। वहां जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एनडीए के सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। या भी कहा कि इस बार प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को मुंह की खानी पड़ेगी। बिहार में कांग्रेस और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की की सरकार बनने जा रही है। मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गुरुआ निर्वतमान विधायक विनय कुमार यादव सहित कई दिग्गज नेते शामिल हुए


