Friday, October 24, 2025
HomeBiharकेनारचट्टी के वोटर कारीसोवा  वोट देने क्यों जाएं?

केनारचट्टी के वोटर कारीसोवा  वोट देने क्यों जाएं?

अपने गांव में ही बूथ स्थानांतरित करने की मांग

वजीरगंज। प्रखंड के केनारचट्टी के  मतदाताओं ने प्रशासन और चुनाव आयोग से मांग किया है कि उनका बूथ संख्या 281 और 282 को केनारचट्टी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में ही कर दिया जाए।ताकि सभी लोग मतदान कर सकें।
केनारचट्टी के मतदाताओं ने बताया कि उनका बूथ नंबर 281 और 282  कारीसोवा  स्थित सत्यवती उच्च विद्यालय में है इस कारण यहां के बहुत सारे मतदाता खासकर महिला,दिव्यांग  और बूढ़े मतदाता वोट करने में परेशानी होती है जिसके कारण कितने मतदाता वोट करने  नहीं जा पाते। वहां पर असामाजिक तत्वों  का कब्जा रहने के कारण भी बहुत सारे मतदाता अपना मत डर से नहीं दे पाते। इसकी सूचना कई बार पदाधिकारियों को भी दी जा चुकी है पर राजनीतिक दांव पेंच के कारण बूथ कारीसोवा  से केनारचट्टी नहीं हो सका।
मतदाताओं ने कहा कि जब हमारे गांव में ही सरकारी स्कूल है वह भी मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित है फिर भी दूसरे गांव में बूथ बनाने का कोई औचित्य नहीं है। इस गांव में करीब 1700 मतदाता हैं पर दूसरे गांव में बूथ रहने के कारण  बहुतेरे मतदाता अपना वोट देने नहीं जा पाते।
मतदाताओं ने मांग किया है कि 1700 मतदाताओं की मांग के अनुरूप केनारचट्टी का बूथ प्राथमिक विद्यालय  केनारचट्टी में ही स्थानांतरित कर दिया जाए।
  इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों से हमें कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है ,अब मतदान केंद्र परिवर्तन का कोई औचित्य नहीं है ,लेकिन जहां तक मतदान केंद्रों पर असामाजिक तत्वों की बात है तो इसके लिये विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि बिल्कुल निर्भीक होकर मतदाता अपना मतदान कर सकें।

Most Popular

error: Content is protected !!