Sunday, December 7, 2025
HomeBiharवजीरगंज में चोरों ने फिर मचाया उत्पात सिटी

वजीरगंज में चोरों ने फिर मचाया उत्पात
सिटी

वजीरगंज। मतदान खत्म होते हीं वजीरगंज में चोरों ने फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मंगलवार की देर रात पुरा गांव में दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया, वहीं पुनावां के एक बंद घर में भी घुसकर चोरी को अंजाम दिया गया है। पीड़ित पुरा निवासी सुबोध पांडेय की पत्नी रेखा कुमारी ने बताया कि वे रात को सपरिवार रोज की तरह सोये हुए थे, चोर छत के सहारे घर में घुसे और बर्त्तन रखे घर में घुसकर सात बोरा कीमती बर्त्तन चुरा लिये, उसके अलावे चोरों ने मिक्सी और इंडक्सन चुल्हा भी चुरा लिया। मैं आशा कार्यकत्र्ता हूँ, मेरा सरकारी मोबाइल भी चोर ले गये,  जिससे लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। दो माह बाद मेरी बेटी की शादी होनी थी, जिसके कारण सभी कीमती बर्त्तनों को एकत्रित करके रखा गया था, ताकि उसे बेचकर बेटी की शादी की जा सके। मेरे पति को शादी ब्याह एवं अन्य पूजा – पाठ में श्रद्धालु बर्त्तन दान में देते हैं। चोर जाते समय सिक्का पर रखे कटोरे का सारी मिठाई भी खा ली, चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं उनके घर के बगल में राजेश पंडित के घर में भी चोरों ने धावा बोला, लेकिन कुछ पूजा का बर्त्तन और इंडक्सन चुल्हा लेकर चले गये।
पुनावां में राजेश सिंह के बंद घर में भी चोरी हुई, जिसकी लिखीत सूचना उनका भतीजा वीरू कुमार ने थाना में दिया है। उन्होंने बताया कि उसके चाचा राजेश सिंह मुम्बई में रहते हैं, यहां आते – जाते रहते हैं। मंगलवार को जब हम घर देखने आये तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया, अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे और उसमें रखे बक्सों का ताला टूटा हुआ था, खाना बनाने वाला बर्त्तन, पंखा, फ्रीज, गैस चुल्हा, टंकी सहीत अन्य सामान गायब था।
वहीं चौहान गली में किराये के मकान में रहने वाले सुरेन्द्र मिस्त्री के पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को मेरे घर में चोर घुसे और तीस हजार रूपये नकद एवं मोबाइल तथा सोना का चेन लेकर फरार हो गये, जिसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी। चोरी के समय हमलोग घर में हीं सोये थे, लेकिन पता चोरी कब हुई पता नहीं चल सका। 
प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुरा गांव से चोरी की सूचना मिलने पर जायजा लिया गया है   जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है, वहीं अन्य जगहों से अभी कोई सूचना नहीं मिली है, साथ हीं किसी पीड़ित परिवार ने आवेदन नहीं दिया है, आवेदन मिलने पर मामला दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
फोटो-पीड़िता चोरी के बाद

Most Popular

error: Content is protected !!