Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharडॉ. डी.एन. मिश्रा को मिला ‘बेहतर शिक्षाविद’ अवार्ड — कानूनी शिक्षा में...

डॉ. डी.एन. मिश्रा को मिला ‘बेहतर शिक्षाविद’ अवार्ड — कानूनी शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान का मिला सम्मान

नवादा।जिले के लिए गर्व का विषय है कि वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुछगाव ग्राम निवासी तथा नवादा विधि महाविद्यालय (Law College Nawada) के प्राचार्य एवं मगध विश्वविद्यालय विधि विभाग के प्रतिष्ठित शिक्षाविद डॉ. डी.एन. मिश्रा को झारखंड सरकार की ओर से ‘बेहतर शिक्षाविद’ (Best Academic Excellence Award) से सम्मानित किया गया है। रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री चंद्र किशोर सिंह ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

समारोह में उपस्थित शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विधि छात्र-छात्राओं ने डॉ. मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल की, बल्कि पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुरस्कार मिलने की खबर से नवादा जिले में खुशी की लहर है और बुद्धिजीवी समाज ने इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।

नवादा विधि महाविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सिविल कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. साकेत बिहारी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉ. मिश्रा ने कानूनी शिक्षा के स्तर को ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अद्भुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा— “डॉ. डी.एन. मिश्रा ने अपने अथक परिश्रम और दूरदर्शी सोच के बल पर नवादा जैसे छोटे जिले में भी विधि महाविद्यालय की स्थापना और संचालन को सफल बनाया। आज यहां एलएलएम तक की शिक्षा उपलब्ध होना उनके प्रयासों का ही परिणाम है। वे निश्चित रूप से बधाई और सम्मान के पात्र हैं।”

वहीं, कॉलेज प्रबंधन से जुड़े संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही नवादा विधि महाविद्यालय परिवार की ओर से एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें डॉ. मिश्रा का औपचारिक स्वागत और सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के बीच डॉ. मिश्रा एक प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित हैं और उनकी उपलब्धि से कॉलेज के गौरव में और वृद्धि हुई है।

डॉ. मिश्रा को सम्मान मिलने पर स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों एवं पूर्व छात्रों ने भी खुशी व्यक्त की है। उनका कहना है कि ऐसे सम्मान से जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और शिक्षा जगत में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
नवादा के शिक्षाविदों ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. मिश्रा आगे भी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और युवा पीढ़ी को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देने का कार्य जारी रखेंगे।

Most Popular

error: Content is protected !!