वजीरगंज| वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनौदी गांव में शनिवार को नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और मारपीट की, जिसमें दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची एवं स्थिति को काबू किया। दोनों पक्षों के सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिये एएनएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में बिन्देश्वरी यादव, ऋषि कुमार, चिंता देवी, गुड्डू कुमार, रिंकी देवी, पंकज कुमार, रीना देवी, मुन्नी देवी, उमेश कुमार, रूबी देवी, रेबी सहीत अन्य शामिल हैं। उमेश कुमार ने बताया कि हमलोग गया से जब अपने घर लौटे तो देखा कि मेरे घर के पास गड्ढा किया हुआ था और नाली अभी बन ही रहा था, लेकिन अभी से वे लोग गंदा पानी उसमें बहा रहे थे, बोलने पर दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया और मामला मारपीट में बदल गया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि मामला नाली विवाद का है, इस मामले में घायलों का इलाज कराया जा रहा है एवं उन्हें इस संबंध में आवेदन देने को कहा गया है, आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
