गयाजी।बिहार सरकार के कृषि मंत्री श्री रामकृपाल यादव जी को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने मुलाकात कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि श्री रामकृपाल यादव जी का व्यापक राजनीतिक अनुभव, सरल स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण उन्हें एक विशिष्ट एवं लोकप्रिय जननेता बनाता है। वे लंबे समय तक सांसद, विधायक तथा केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि बिहार को नए जनादेश में जो दिशा मिली है, उसमें श्री रामकृपाल यादव जी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाली है। कृषि मंत्री के रूप में उनका दायित्व न केवल किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा, बल्कि बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था को नई मजबूती और गति देगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में राज्य में आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा मिलेगा, किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं और सुधारों के माध्यम से बिहार आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।डॉ. मिश्रा ने कहा कि श्री यादव जी का अनुभव, उनकी दूरदृष्टि और जनता से जुड़ाव बिहार की प्रगति को नई दिशा देगा। उन्होंने पुनः उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए सफल कार्यकाल की कामना की। बधाई
