Sunday, December 7, 2025
HomeBiharसड़क दुर्घटना में एक  बाईक सवार की मौत ,एक  घायल

सड़क दुर्घटना में एक  बाईक सवार की मौत ,एक  घायल

वजीरगंज।वजीरगंज के फतेहपुर रोड में डाक स्थान के निकट बीते रविवार की देर रात एक बाईक सवार असंतुलित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में चला गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंची तथा दुर्घटना में घायल एक युवक को इलाज के लिये अस्पताल भेजी, जबकि दुर्घटना में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो चुकी  थी। मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत् सोहजन्ना निवासी कमलेश कुमार के रूप में की गई, जबकि घायल उसी गांव के सतीश कुमार थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों रविवार की रात को वजीरगंज के एक गांव में किसी रिस्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी घटना घटी। दुर्घटना के बाद किसी ने उन्हें सुबह तक नहीं देखा, संभवत: तुरंत सहायता मिलती तो युवक की जान बच सकती थी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक कमलेश के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह कर शव अपने साथ लेकर चले गये, जबकि घायल 22 वर्षीय सतीश कुमार का इलाज एएनएमसीएच में किया जा रहा है।

Most Popular

error: Content is protected !!