गया जी विधानसभा के लोकप्रिय एवं सर्वप्रिय विधायक माननीय डॉ. प्रेम कुमार जी आज सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। विधानसभा के इस ऐतिहासिक क्षण पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी तथा माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी द्वारा उन्हें सदन के अध्यक्षीय आसन पर विधिवत बैठाया गया। यह दृश्य बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा, सौहार्द और अनुकरणीय राजनीतिक संस्कृति का प्रतीक रहा।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया एवं इस उपलब्धि को गया जी के सम्मान और अभूतपूर्व गौरव के रूप में देखा।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि गया जी के लिए यह अत्यंत गौरव का अवसर है कि हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. प्रेम कुमार जी आज बिहार विधानसभा जैसे उच्च लोकतांत्रिक सदन की अध्यक्षता कर रहे हैं। उनके संघर्ष, सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण और राजनीतिक कुशलता ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के योग्य बनाया है।
डॉ. प्रेम कुमार जी का अब तक का राजनीतिक जीवन प्रेरणादायी रहा है, और हमें पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष के रूप में भी वे सदन की गरिमा, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। डॉ. मनीष पंकज मिश्रा भाजपा प्रदेश कार्य समिति राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने पुनः हृदय से कोटि-कोटि बधाई देते हुए कामना की कि वे आगे भी सफलता के नए-नए आयाम स्थापित करें और बिहार का गौरव बढ़ाते रहें। खुशी का इजहार करने वालों में राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संजय यादव उर्फ मुन्ना जी बबलू गुप्ता महेश प्रसाद मंटू कुमार
