गया जी विधानसभा के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार जी को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर उनसे मिलकर अंग-वस्त्र, पुष्पों का बुक्के भेंट कर हार्दिक स्वागत, बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल गया जी ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है।
उन्होंने कहा कि गया जी की पवित्र धरती का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. प्रेम कुमार जी ने अपने दीर्घ राजनीतिक जीवन में सदैव सेवा, विकास, समर्पण और स्वच्छ सार्वजनिक जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया है। कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने जिस निष्ठा, ईमानदारी और जनहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, वह आज उन्हें बिहार विधानसभा के उच्च सदन के सर्वोच्च पद – अध्यक्ष के रूप में सुशोभित करता है।
डॉ. प्रेम कुमार जी लगातार नौ बार विधायक चुने जाने की विरासत को और अधिक गौरवान्वित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, विधायी कार्यों की गरिमा और विधानसभा की मर्यादा के लिए सदैव उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। उनके अनुभव, शांत नेतृत्व और संतुलित कार्यशैली से विधानसभा में सकारात्मक, रचनात्मक और विकासोन्मुख वातावरण की स्थापना होगी। इस अवसर पर बिहार विधानसभा का अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार जी ने कहा मेरे लिए गौरव की बात नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं मतदाताओं का गौरव का बात है कि मुझे गया जी के जनता ने लगाता 1990 से प्यार और सनेह आशीर्वाद देकर मुझे इस पद तक पहुंचा हू मैं गया जी के सभी मतदाताओं जनता को आभार प्रकट करता हूं स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर
